E Kalyan Bihar
E Kalyan Bihar Scholarship 2022 – आज के इस लेख में हम आपको E Kalyan Bihar Scholarship 2022 के बारे मे आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराएंगे। जैसे कि E Kalyan Bihar Scholarship क्या है? Eligblity, Important Documents, Registration, Apply Online Form, Application Status ये सभी महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको इस लेख में नीचे सब कुछ बताएंगे।
Some Important Information |
|
Online Date | August 2022 |
Last Date | 30/08/2022 |
Origination Name | E Kalyan |
Apply Mode | Online |
Category | Scholarship |
Articles | E Kalyan Bihar Scholarship |
Registration Year |
2022 |
State | Bihar |
Official Website |
https://ekalyan.cgg.gov.in/ |
बिहार राज्य सरकार के द्वारा E Kalyan Bihar Scholarship की शुरुआत की गई। E Kalyan Bihar Scholarship एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप वेब पोर्टल है। E Kalyan Scholarship के द्वारा बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि राज्य का कोई भी बच्चा पढाई से वंचित न रहे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है।
S.No | Document |
1 | Student Color Photo |
2 | Cast Certificate |
3 | Income Certificate |
4 | Residence Certificate |
5 | School / College Bonafide |
6 | Your Previous Exam Mark Sheet |
7 | Bank Passbook |
8 | Application Form |
E Kalyan Bihar Scholarship के फॉर्म का आवेदन एससी, एसटी तथा पिछड़े वर्ग के उम्मीदवार ही कर सकते है। जो भी उम्मीदवार E Kalyan Bihar Scholarship 2022 के फॉर्म का आवेदन करना चाहते है तो उनके लिए मुख्य बात यह है कि ummedwar बिहार का मूल निवासी होना चाहिए तभी वो इस स्कॉलरशिप का आवेदन कर सकता है अन्यथा नहीं। जो भी उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप का आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए उनको E Kalyan Bihar Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा। E Kalyan Bihar Scholarship की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर वो आसानी से इस स्कॉलरशिप के फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं।
E Kalyan Bihar Scholarship खासकर राज्य के गरीब बच्चों के लिए है जो पढ़ना तो चाहते है लेकिन घर की आर्थिक स्थिति या फिर किसी अन्य कारण के चलते वह पढ़ नहीं पाते है और अपनी पढ़ाई को अधूरा छोड़ देते है। इस स्कॉलरशिप की मदद से राज्य के सभी बच्चे अपने पढाई को पूरा कर पाएंगे। साथ ही साथ वो एक दूसरे को भी पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि E Kalyan Bihar Scholarship की वजह से बच्चों का मन पढाई के प्रति लगे और पढाई को लेकर जागरूक व प्रोत्साहित हो तथा साथ में वो अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित करें।
Eligibility –
● EKalyan Bihar Scholarship 2022 के फॉर्म का आवेदन करने वाला उम्मीदवार बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
● EKalyan Bihar Scholarship का आवेदन केवल एससी, एसटी तथा पिछड़ी जाति के उम्मीदवार ही कर सकते है।
Important Documents –
● आधार कार्ड
● जाति प्रमाण पत्र
● आय प्रमाण पत्र
● निवास प्रमाण पत्र
● पासपोर्ट साइज फोटो
● 12th का रिजल्ट
● बोनाफाइड सर्टिफिकेट
● बैंक पासबुक
● उम्मीदवार के आवेदन पत्र के हस्ताक्षर की हार्ड कॉपी
How to do Registration –
● सबसे पहले उम्मीदवार E Kalyan Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें।
● उसके बाद वहां दिए गये स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन के Option पर आप Click करें।
● फिर Post-Matric Scholarship Registration के दिए गए Option पर Click करके Registration करें।
● जिसके बाद आपके Screen पर Online Registration Form Show करेगा।
● Application Form में मांगी गई सभी Important Details को आप ध्यानपूर्वक व सावधानी से भरें।
● सभी Details को अच्छी तरह से भरने के बाद आप Register Button पर Click कर दें।
● जिसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
How to Apply E Kalyan Bihar Scholarship Online Application Form –
● सबसे पहले आप E Kalyan Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विजिट करें।
● उसके बाद उम्मीदवार को दिए गये Login के Option पर Click करके Login करना होगा।
● फिर आप Apply Online के दिए गए Option पर Click करें।
● जिसके बाद आपके Screen पर Online Application Form दिखाई देगा।
● फिर Application फॉर्म में मांगी गई सभी Important Details को आप अच्छी तरह से भर लें।
● सभी Details को ध्यानपूर्वक भरने के बाद आपको Submit Button पर Click करना होगा।
● जिसके बाद आपका Application Form Fill हो जायेगा।
How to Check Application Status –
● सबसे पहले आप E Kalyan Bihar की ऑफिसियल वेबसाइट पर जायें।
● उसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर दिए गये Student Login के Option पर Click करके Login कर लें।
● फिर उम्मीदवार अपना Registration number, Email I’d और Password डालकर Login करें।
● जिसके बाद छात्र Application Status के Option ko choose करके अपना Application Status Check कर सकते है।
Some use full Important Links | |
Registration & Login | Register / Login |
Scholarship Status Check (Student Login) | Click Here |
Forgot Password (Recovery Password) | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
E Kalyan Bihar Official Website kya hai?
E Kalyan Bihar Official Website https://ekalyan.bih.nic.in/ hai.
Bihar Scholarship किन छात्रों को प्रदान की जाती है?
Bihar Scholarship SC, ST और पिछड़ी जाति के छात्रों को प्रदान की जाती है.
E Kalyan Bihar Scholarship का पैसा कब आएगा?
बिहार सरकार के द्वारा Scholarship की लिस्ट जारी कर दी गयी है। जिन भी छात्रों का नाम लिस्ट में आया होगा उन छात्रों के Account में पैसा जल्द ही बिहार सरकार के द्वारा भेज दिया जायेगा।
Table of Contents