e-RUPI क्या है?
क्या आप सभी को पता है कि e-RUPI कैश और कॉन्टैक्ट लैस पेमेंट मोड है। e-RUPI e-Voucher के रूप में काम करता है जो कि एक SMS String तथा QR Code पर आधारित है। e-RUPI के अंर्तगत Users को Payment करने के लिए किसी भी प्रकार के कोई Card, Digital Payment App व Internet Banking Access की जरूरत नहीं पड़ेगी। RBI के द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि CBDC के द्वारा भी डिजिटल रुपये से लेनदेन किया जा सकेगा जिससे ज़्यादा से ज़्यादा लोग बिना किसी Card, Digital Payment App व Internet Banking Access के द्वारा रुपये का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह एक Paper Currency के समान है, जिसकी सॉवरेन वैल्यू होती है। आने वाले समय में Digital Currency की Value भी मौजूदा Currency के बराबर ही हो जाएगी। CBDC Central Bank की Balance Sheet में Libility के तौर पर नजर आएगी।

प्रधानमंत्री ने भी दी है इसकी जानकारी
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर इसके कुछ बेनिफिट्स की जानकारी उपलब्ध कराई थी। ट्वीट में उन्होंने बताया कि e-RUPI कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस डिजिटल पेमेंट सर्विस होगी। इस सर्विस के द्वारा स्पॉन्सर्स और बेनिफिशियरीज को डिजिटली कनेक्ट करेगा। साथ ही साथ अलग-अलग वेलफेयर सर्विसेज की लीक-प्रूफ डिलीवरी को भी सुनिश्चित करेगा।