Jharkhand Daroga Vacancy 2023 झारखंड में रह रहे युवाओं को इस वर्ष झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के द्वारा बहुत ही अच्छा अवसर प्रदान किया जा रहा है जिससे झारखण्ड के युवाओं को झारखण्ड में ही रहकर एक अच्छी नौकरी कर पाए। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के द्वारा झारखण्ड दारोगा के रिक्त पदों के लिए जेएसएससी के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
Jharkhand Daroga Vacancy 2025 Details
Organization Name | Jharkhand Staff Selection Commission |
Post Name | Sub Inspector |
Total Post | 946 Post |
Category | Job |
Job Location | Jharkhand |
Article | JSSC SI Recruitment 2023 |
Start Date | Coming Soon |
Last Date | Update Soon |
Exam Date | Update Soon |
Examination Mode | Online (Computer Based Test) |
Official Website | http://www.jssc.nic.in/ |
झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission) के द्वारा झारखण्ड दरोगा पद के लिए 975 रिक्त पदों की भर्तियों जा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। झारखण्ड दरोगा के पद के लिए पुरुष उम्मीदवार के साथ साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती है। झारखण्ड दरोगा के फॉर्म का ऑनलाइन आवेदन आप आसानी से JSSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।

जो भी उम्मीदवार खुद को इस पद के योग्य मानते है वो झारखण्ड दरोग़ा के पद का फॉर्म अवश्य भरे और बहुत से युवा ऐसे भी होंगे जिनका सपना होगा कि वे दरोगा के पद पर नियुक्त होकर झारखण्ड राज्य की सेवा करें।
Education Qualification –
- Graduation Pass
- Graduation Exam in Any Recognized University in India.
- More Details Read the Notification
- ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि तक आवेदक को केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा स्थापित संस्था मान्यता प्राप्त College से सभी परीक्षाओं में पास होना अनिवार्य है।
Vacancy Details –
- Number Of Post – 975
- Post Name – Sub Inspector
Age Limit –
- Minimum Age – 23 Year
- Maximum Age – 30 Year
- Age Relaxation Extra as pre Rules
Jharkhand Daroga Salary
- Jharkhand Daroga में 9300-34800 Grade Pay Rs 4200+ की Pay Scale है।
Application Fee
- GEN / OBC / EWS -> 100/-
- SC / ST / PH -> 50/-
- All Category Female -> 50

How To Fill Jharkhand Daroga 2025
- आवेदक Form भरने के लिए अधिकृत साइट jssc.nic.in पर जाये।
- Jharkhand Daroga Vacancy 2025 में उम्मीदवार नोटिफिकेशन Date के बीच आवेदन करने का समय दिया गया है।
- सभी उम्मीदवार Jharkhand Daroga Vacancy 2025 में आवेदन पत्र भरने से पहले पूरी आधिकारिक सूचना पढ़ें।
- उसके बादJharkhand Daroga Recruitment पर क्लिक करके आपको वहां अपना रजिस्ट्रेशन करते हुए यह फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा।
- सभी उम्मीदवार अपना दस्तावेज तैयार रखे Important Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
- Jharkhand Daroga Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया यह डॉक्यूमेंट स्कैन करा ले फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आधार कार्ड और मार्कशीट।
- आवेदन पत्र जमा करने से पहले सावधानीपूर्वक भरे हुए फॉर्म की सभी कॉलम, नाम की स्पेलिंग को ध्यान पूर्वक चेक कर ले।
- आवेदक को अपना DOB मैट्रिक सर्टिफिकेट / अंक पत्र के अनुसार ही भरना होगा।
- इसके बाद Jharkhand Daroga Vacancy 2025 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क आपको देना होगा।
- ऑनलाइन आवेदन किया गया फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकालें।
Jharkhand Daroga Vacancy 2025
Official Website | Click Here |
Jharkhand Daroga Vacancy 2025 me kab aayegi?
Jharkhand Daroga Vacancy 2025 me jaldi aane wali hai.