Polytechnic Kya hai / Polytechnic kya hota hai / पॉलीटेक्निक क्या है

5/5 - (1 vote)

Polytechnic kya hai – Polytechnic kya hota hai

पॉलिटेक्निक क्या है जानने से पहले हमें ये जान लेना जरुरी है की Polytechnic का मतलब क्या होता है।
Polytechnic Kya hai / Polytechnic kya hota hai / पॉलीटेक्निक क्या है
Polytechnic Kya hai / Polytechnic kya hota hai / पॉलीटेक्निक क्या है
 Poly + Technic 
  1. Poly – बहुत सारे
  2. Technic  – तकनीक
मतलब की पॉलिटेक्निक एक ऐसी पढाई है जिसके अन्तर्गत आपसभी को बहुत सारे तकनीकी ज्ञान के बारे में जानने का मौका मिलता है
आपलोगो ने पॉलिटेक्निक के बारे में कभी न कभी जरूर ही सुना होगा, 12th की एग्जाम ख़त्म होने के बाद से ही बच्चो के मन में रहता है की अब उनको आगे क्या करना है  कौन सी पढाई उनके लिए अच्छी होगी। इस समय आपके बहुत से दोस्तों और रिश्तेदारों ने कई प्रकार के सुझाव दिए होंगे की ये कोर्स कर लो वो कोर्स कर लो इसी सुझाव में आपको एक विकल्प पॉलिटेक्निक का भी मिला होगा।
तो इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको पॉलिटेक्निक से जुडी यहाँ हर प्रकार की जानकारी दूँगा।
  • पॉलिटेक्निक क्या है
  • पॉलिटेक्निक कब करे
  • पॉलिटेक्निक के कोर्स क्या क्या है
  • पॉलिटेक्निक करने के फायदे
  • पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करे  (आगे की पढाई)
  • पॉलिटेक्निक के बाद जॉब

Polytechnic kya hai (What ia Polytechnic)

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है जिसको आप 12th के बाद कर सकते है पॉलिटेक्निक में बहुत सी प्रकार की कोर्स उपलब्ध है जिनको आप अपने रूचि के अनुसार किसी भी क्षेत्र में चुन सकते है  पॉलिटेक्निक कोर्स 2 से 3 साल के होते है। यदि आप 12th के बाद पॉलिटेक्निक करने जाते है तो ये कोर्स 3 साल का होगा यदि आपने इससे पहले ITI किया है तो ये कोर्स 2 साल की हो  जाती  है।
ये भी पढ़े : Polytechnic IMP Question 
ये भी पढ़े : ITI Kya Hai 

Polytechnic Kab Or Kaise Kare

पॉलिटेक्निक के एड्मिशन के लिए आपको 12th पास होना जरुरी है 12th के एग्जाम होने के कुछ दिनों बाद ही  पॉलिटेक्निक प्रतियोगता परीक्षा (Competitive Exam) के फॉर्म निकलते है जिनको भर कर और इस एग्जाम में अच्छे नंबर ला कर अच्छे से अच्छे कॉलेज में एडमिशन पा सकते है।

Polytechnic Coures

 Computer Science and Engineering
Civil Engineering
Electrical Engineering 
Telecommunication Engineering
Automobile Engineering
 Fashion Engineering
Art and Craft
Interior Decoration
Ceramic Engineering
Mechanical Engineering
Chemical Engineering
IT Engineering
Mining Engineering
Power Engineering
Motorsport Engineering
इस प्रकार के और भी बहुत से कोर्स आपको आपके कॉलेज के अनुसार मिल जायेंगे जिनमे आप एडमिशन ले के आपका पॉलिटेक्निक का पढाई कर सकते है

Polytechnic Karne Ke Fayde

  1. पॉलिटेक्निक आप 12th के बाद कर सकते है
  2. यहाँ आपको अपने पसन्द के अनुसार कोर्स चुनने का मौका मिलता है
  3. पॉलिटेक्निक के कोर्स में आपको सारी चीजे प्रैक्टिकल तरीके से बताई जाती है जिससे आपको सभी जल्दी समझ आती है।
  4. इस कोर्स के बाद आपका जॉब सरकारी या निजी क्षेत्र में लग सकता है।
  5. पॉलिटेक्निक के बाद आप सीधा इंजीनियरिंग के 2nd year में एडमिशन ले सकते है

Polytechnic Ke Baad Kya Kare 

पॉलिटेक्निक ख़त्म होने के बाद आपके पास दो रास्ते आते है
  1. आगे की पढाई
  2. जॉब
पॉलिटेक्निक के ख़त्म होने के बाद अगर आप आगे की पढाई करना चाहते है तो Engineering (B .Tech) कर सकते है बी.टेक में एडमिशन लेने के लिए आपको प्रतियोगता परीक्षा (Competitive Exam) एग्जाम देने होंगे इस एग्जाम को पास करने के बाद आपका कौन्सिलिंग होगा जिसमे आपके रैंक और नंबर के अनुसार आपको कॉलेज चुनने को मिलेगा यहाँ आप अपने पसंद के अनुसार कॉलेज का चुनाव कर सकते है जिसमे आपका 2nd year में एडमिशन होगा अगर अपने पहले से पॉलिटेक्निक किया हुवा है तो…
बी.टेक की पढाई 4 साल की होती है अगर अपने पोलटेक्निक किया है तो ये आपका कोर्स बस 3 साल में कम्प्लीट हो जायेगा नहीं तो 12th के बाद बी.टेक में एडमिशन लेने से ये कोर्स 4 साल के होते है

Polytechnic Ke Baad Job

पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आपको आपके ट्रेड / फील्ड  के अनुसार बहुत ही आसानी से गवर्मेन्ट फ़ील्ड  या प्राइवेट फ़ील्ड में जॉब मिल सकती है सरकारी तथा निजी क्षेत्र में आये दिन नई -नई पोस्ट आती रहती है जिनको आप भर कर जॉब कर सकते है पॉलिटेक्निक के बाद निजी संस्थान में जॉब करने पर आपकी सैलरी 12000 से 18000 रूपये आपके कम्पनी के अनुसार मिल सकती  है अगर वही आप पॉलिटेक्निक के बाद सरकारी संस्थान में काम करते  है तो आपकी सैलरी काफी अच्छी रहेगी सरकारी जॉब में आपके पास बहुत से ऑप्शन रहते है क्योकि  समय समय पर आपको सरकारी नौकरी की वैकेंसी हमेशा देखने को मिलती रहती है आपके कोर्स के अनुसार आप रेलवे, सेल, भेल, DRDO  और भी ऐसे बहुत सी वेकैंसी आती रहती है जिनको आप भर कर सरकारी नौकरी कर सकते हो इन सरकारी नौकरी पर आपकी सैलेरी 24000 से 40000 रूपये मिल सकते है 

Polytechnic की पूरी जानकारी

मुझे लगता है की अब आप समझ ही गए होंगे की Polytechnic kya hai – Polytechnic kya hota hai ये पोस्ट आपको जरूर अच्छी लगी होगी मैने यहाँ आपको समझने की पूरी कोशिश की है की Polytechnic के क्या लाभ है और Polytechnic Course में क्या क्या आपको ट्रेड मिल सकता है मुझे उम्म्मीद है की यहाँ आपको सारी जानकारी मिल गयी है.
यदि आपको इस पोस्ट से जुडी और कोई नहीं जानकारी चाहिए तो आप कमेंट बॉक्स में अपना Question पूछ सकते है मुझे आपकी Help करने में बड़ी ख़ुशी होगी।
Read more : ITI kya hota hai

1 thought on “Polytechnic Kya hai / Polytechnic kya hota hai / पॉलीटेक्निक क्या है”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top