Polytechnic Question Paper / polytechnic model paper 2023

Rate this post

Polytechnic Question Paper 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1.आदर्श गैस नियतांक (R) का मान किस पर निर्भर करता है ?

A) दाब और आयतन पर
B) ताप पर
C) द्रव्यमान पर
D) इनमे से कोई नहीं

2. इसमें से सामान्य लवण कोण सा है ?

A) K2HPO3
B) KHCO3
C) KHSO4
D) इनमे से कोई नही

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

3. भोपाल गैस त्रसदी में कौन सी गैस का रिसाव हुआ था?

A) CH3CN
B) CH3NC
C) CH3CNO
D) CH3NCO

4. कौन सबसे स्थाई है

A) CH-CH
B) CH3C-CH
C) CH3C-CCH
D) ये सभी स्थाई है

5. किसी झील की जल के सतह का तापमान 2C है तो झील की तली का ताप कितना होगा

A) 2℃
B) 3℃
C) 4℃
D) इनमे से कोई नहीं

6. फारेनहाइट स्केल पर शून्य का ताप कितना रहता है

A) -273°F
B) -32°F
C) -460°F
D) -132°F

7. एक सरल लोलक का आवर्तकाल 2 सेकेंड है यदि उसकी लम्बाई को बड़ा कर 4 गुनी कर दी जाये तो उसका आवर्तकाल हो जायेगा ?

A) 16 सेकेण्ड
B) 12 सेकेण्ड
C) 8 सेकेण्ड
D) 4 सेकेण्ड

8. ओम का नियम किस पर सही है

A) धातु चालकों के लिए निम्न ताप पर
B) धातु चालकों के लिए अधिक ताप पर
C) डायोड के लिए
D) सभी के लिए

9. दो विधुत बल्व जिनमे से प्र्त्येक 40 वाट की है समान्तर क्रम से जुड़े है तो सयोजक द्वारा व्यय शक्ति होगी ?

A) 20 वाट
B) 60 वाट
C) 80 वाट
D) 100 वाट

10. परमशून्य ताप कितना होता है

A) 0℃
B) 273℃
C) -459℃
D) -273℃

11. g का अर्थ है

A) पृथ्वी का आकर्षण बल
B) गुरुत्व
C) गुरुत्वार्षण बल
D) सवतंत्र रूप से गिरती हुवी वस्तु का त्वरण

12. पानी पर तैरती वस्तु का आभासी भार है

A) वस्तु के भार के बराबर
B) वस्तु के भर से कम
C) वस्तु के भार से अधिक
D) शून्य

13. किसी पिण्ड का द्रव्यमान दुगुना तथा उसका वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी

A) आधी
B) चौथाई
C) दोगुनी
D) अपरिवर्तित

14. भार का मात्रक है

A) किलोग्राम
B) न्यूटन
C) जल
D) ये सभी

15. विधुत सेल स्रोत है

A) विधुत धारा
B) विधुत आवेश
C) इलेक्ट्रॉन
D) विधुत ऊर्जा का

16.वेग परिवर्तन की दर को कहते है

A) आवेग
B) संवेग
C) विस्थापन
D) त्वरण

17. विधुत संजोयक बंध बनता है इलेक्ट्रानो-

A) की साझीदारी से
B) के स्थनाान्तरण से
C) के आदान प्रदान से
D) इनमे से कोई नहीं

18. कैलगन का व्यवसायिक नाम है

A) सोडियम हैक्सा मेटाफ़ॉस्फ़ेट
B) सोडियम एलुमियम सिलिकेट
C) धावन सोडा
D) इनमे से कोई नहीं

19. मूंगफली के तेल के हाइट्रोजनीकरण के लियर उपुक्त उत्प्रेरक है

A) Fe
B) Ni
C) Mo
D) Pt

20. दूर दृस्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की-

A) निकट की वस्तु नहीं दिखाई देती
B) दूर की वस्तु नहीं दिखाई देती
C) निकट की वास्तु साफ़ दिखाई देती है
D) इनमे से कोई नहीं

21. यदि कोई वस्तु कुछ दूर चलकर वापस अपने स्थान उसी बिंदु पर आ जाती है जहाँ से वह चलीं थी तो-

A) औसत वेग शून्य है
B) औसत चल शून्य है
C) चली दुरी शून्य है
D) इसमें से कोई नहीं

22. आदर्श गैस की आतंरिक ऊर्जा निर्भर करती है केवल

A) दाब पर
B) ताप पर
C) आयतन पर
D) इनमे से कोई नहीं

23. किसी वस्तु पर कार्य करने वाले बल बराबर होता है

A) संवेग के
B) संवेग परिवर्तन के
C) संवेग परिवर्तन की दर
D) उपयुक्त सभी के लिए

24. क्रिस्टलीय ठोस है

A) काँच
B) प्लास्टिक
C) रबर
D) शक़्कर (शर्करा)

25. एक किग्रा भार बराबर है

A) 9.8 न्यूटन
B) 1.00 न्यूटन
C) 980 न्यूटन
D) 98 न्यूटन

Polytechnic Question Paper 2020

Polytechnic Question Paper
Polytechnic Question Paper
1.आदर्श गैस नियतांक (R) का मान किस पर निर्भर करता है ?




 
2. इसमें से सामान्य लवण कोण सा है ?




 
3. भोपाल गैस त्रसदी में कौन सी गैस का रिसाव हुआ था?




 
4. कौन सबसे स्थाई है




 
5. किसी झील की जल के सतह का तापमान 2C है तो झील की तली का ताप कितना होगा




 
6. फारेनहाइट स्केल पर शून्य का ताप कितना रहता है




 
7. एक सरल लोलक का आवर्तकाल 2 सेकेंड है यदि उसकी लम्बाई को बड़ा कर 4 गुनी कर दी जाये तो उसका आवर्तकाल हो जायेगा ?




 
8. ओम का नियम किस पर सही है




 
9. दो विधुत बल्व जिनमे से प्र्त्येक 40 वाट की है समान्तर क्रम से जुड़े है तो सयोजक द्वारा व्यय शक्ति होगी ?




 
10. परमशून्य ताप कितना होता है




 
11. g का अर्थ है




 
12. पानी पर तैरती वस्तु का आभासी भार है




13. किसी पिण्ड का द्रव्यमान दुगुना तथा उसका वेग आधा करने पर उसकी गतिज ऊर्जा क्या होगी




 
14. भार का मात्रक है




 
15. विधुत सेल स्रोत है




 
16.वेग परिवर्तन की दर को कहते है




 
17. विधुत संजोयक बंध बनता है इलेक्ट्रानो-




 
18. कैलगन का व्यवसायिक नाम है




 
19. मूंगफली के तेल के हाइट्रोजनीकरण के लियर उपुक्त उत्प्रेरक है




 
20. दूर दृस्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति की-




 
21. यदि कोई वस्तु कुछ दूर चलकर वापस अपने स्थान उसी बिंदु पर आ जाती है जहाँ से वह चलीं थी तो-




 
22. आदर्श गैस की आतंरिक ऊर्जा निर्भर करती है केवल




 
23. किसी वस्तु पर कार्य करने वाले बल बराबर होता है




 
24. क्रिस्टलीय ठोस है




 
25. एक किग्रा भार बराबर है




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top